नहीं हो पा रही पुरूषों की सोनोग्राफी
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने जिला अस्पताल राजगढ़ में एक सोनोग्राफी एवं एक्स-रे डिजिटल मशीन चालू हालत में होने के बावजूद भी पुरूष मरीजों की सोनोग्राफी न होने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भोपाल एवं संचालक स्वास्थ्य संस्थाएं, भोपाल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।