सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगावली
मध्यप्रदे-रु39या मानव अधिकार आयोग द्वारा मंगलवार, 18 दिसम्बर को अ-रु39 याकनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगावली एवं बुधवार, 19 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदेरी का निरीक्षण किया जायेगा। आयोग के अधिकृत दौरा कार्यक्रम के मुताबिक आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन और आयोग के सदस्यगण श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह मंगलवार, 18 दिसम्बर को सुबह 9 बजे कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगावली का निरीक्षण करेंगे तथा बुधवार, 19 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चंदेरी का निरीक्षण करेंगे। आयोग आपके द्वार दमोह में 14 दिसम्बर को हुई जनसुनवाई में 12 प्रकरणों का हुआ अंतिम निराकरण मध्यप्रदे-रु39 या मानव अधिकार आयोग द्वारा जिलास्तर पर की जा रही मानव अधिकार हनन से संबंधित मामलों की सुनवाई की श्रृंखला में विगत 14 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय, दमोह के सभाकक्ष में मध्यप्रदे-रु39या मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं आयोग के माननीय सदस्यगणों श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह ने लंबित प्रकरणों की सीधी सुनवाई की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, एडी-रु39यानल एसपी श्री विक्रम सिंह, एसडीएम श्री रविन्द्र चौकसे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री भारती मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। सीधी जनसुनवाई के दौरान आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन की मौजूदगी में दमोह जिले में मानवाधिकार हनन से जुड़े 22 लंबित प्रकरणों में से 12 प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया गया। -रु39यो-ुनवजया 10 प्रकरणों में कुछ जाँच बाकी होने के कारण रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। आयोग की जनसुनवाई के दौरान दो नये आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। आयोग द्वारा संबंधित अधिकारियों से इन दोनों प्रकरणों की रिर्पोट मंगवाने के निर्दे-रु39या दिये गये। सुनवाई के दौरान एक प्रकरण ऐसा भी आया, जिसमें अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होना पाया गया था। एक कल्याणी महिला श्रीमती दुर्गाबाई को आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई थी, उसे 10 हजार रूपये का चेक रेडक्रास सोसायटी से कलेक्टर द्वारा दिलाने कहा गया। आयोग की जनसुनवाई के दौरान ही श्रीमती दुर्गा बाई को 10 हजार रूपये का चेक दे दिया गया। इस रा-रु39या के अलावा श्रीमती दुर्गाबाई को 25 हजार रूपये जिला समिति से मिलने हैं, वह भी उसे दे दिये जायेंगे। विधवा पें-रु39यान के बारे में जानकारी लेने पर महिला ने बताया कि उसे पें-रु39यान भी मिल रही है। दुर्गाबाई को मिली 10 हजार रूपये की सहायता मध्यप्रदे-रु39या मानव अधिकार आयोग द्वारा 14 दिसम्बर को दमोह में की गई सीधी जनसुनवाई के दौरान कल्याणी महिला श्रीमती दुर्गाबाई पति स्व. श्री मोहन सिंह निवासी हिण्डोरिया जिला दमोह का सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने के मामले की सुनवाई करते हुए श्रीमती दुर्गाबाई को तत्काल ही 10 हजार रूपये की सहायता देने के निर्दे-रु39या दिये गये। इस मामले पर जिला प्र-रु39यासन दमोह द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई तथा जनसुनवाई के दौरान ही मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन के हस्ते संबंधित महिला को रेडक्रास सोसायटी की ओर से 10 हजार रूपये का चैक प्रदान कर दिया गया। इस अवसर पर आयोग के सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह वि-रु39यो-ुनवजया रूप से मौजूद थे।